जीआरपी ने 28 लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवर जब्त किये

जीआरपी ने 28 लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवर जब्त किये

  • – ट्रेन से उत्तरप्रदेश निवासी कर रहा था अवैध रूप से परिवहन

इटारसी। शासकीय रेलवे पुलिस (Government Railway Police) ने सोने के जेवरों से भरा एक बैग एक यात्री से जब्त किया है। यह यात्री अवैध रूप से इन जेवरों का परिवहन कर रहा था। फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) से पकड़े इस यात्री के पास इन जेवरों का कोई बिल नहीं मिला है।

आज शाम थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान (Ram Snehi Chauhan) ने बताया कि विधान सभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रुपये, मादक पदार्थ सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में जब्ती की कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर रेल पुलिस इकाई भोपाल (Railway Police Unit Bhopal) क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग हेतु हितेश चौधरी (Hitesh Chaudhary) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) अति पुलिस अधीक्षक रेल एवं महेंद्र सिंह कुल्हाड़ा (Mahendra Singh Kulhada) उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के मार्गदर्शन में जीआरपी (GRP) की गठित टीम को आज स्टेशन चैकिंग के दौरान फुटओवर ब्रिज में संदेही अमित (Amit) पिता अमरजीत शर्मा (Amarjeet Sharma) उम्र 19 साल निवासी, ग्राम नेतासुरवा, थाना महाराजगंज, जिला महाराजगंज उप्र मिला जो अपने पास रखे बैग में एक पैकिंग डिब्बा रखा था।

उस डिब्बे पर प्रिंस जैन पिपरिया (Prince Jain Pipariya) लिखा है जिसमें सोने के जेवर होना बताया। पूछताछ करने पर उसके पास कोई बिल नहीं मिला। आगरा (Agra) के किस ज्वेलर्स की दुकान से उक्त सोने के जेवर लाने के संबंध में किसी ज्वेलर्स का नाम न बता कर स्वयं का किसी कोरियर कंपनी का अर्जेंट होना भी नहीं बताया। जेवर के संबंध में संदेही अमित शर्मा द्वारा बताए गए नंबर पर पिपरिया प्रिंस जैन से बात करने पर 01 सोने के पेंडल 20 नग वजनी 156,690 ग्राम, सोने के टॉप्स, झुमकी, झाले 16 जोड़ (32 नग) वजनी 102960 ग्राम, सोने के 06 पैन पैडल और सोने के 02 मंगल सूत्र कटोरी वजनी 57.420 ग्राम, सोने के लटकन 13 जोड़ (26 नग) वजनी 69,470 ग्राम, सोने की अंगूठी 17 नग वजनी 30.440 ग्राम, 06 सोने के लटकन, झुमके 04 जोड़ (08 नग) वजनी 55.890 ग्राम कुल वजन 472.870 ग्राम कुल कीमती 28, 37,220 रुपए के पाये गये। सुनार से इलेक्ट्रानिक कांटे से तौल कराया गया। जेवर के पैकेट को खोलने पर उसमे जो बिल रखा था, वह जेकेआर सोना मंडी ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड चांदनी चौक नई दिल्ली का बिल होना बताया। जबकि संदेही व्यक्ति उक्त जेवर को आगरा से लेकर पिपरिया ले जाना बता रहा था।

संवारा दिल्ली सोने का बिल आगरा से किसी व्यक्ति द्वारा रुपए लेकर लाना उक्त जेवर के संबंध में बार बार बदल बदल कर बात बताने पर टैक्स या किसी अपराध में जेवर के संदेह होने से जब्त कर जांच में लिया। जब्तसुदा जेवरों के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग के सूचना दी गई तथा की गई कार्यवाही की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को प्रथक से दी गई है। जीआरपी इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, अब्दुल शरीफ प्रधान आरक्षक प्रवीण,राकेश शर्मा, संतोष पटे, रेशमलाल, आरक्षक अंकित की सराहनीय भूमिका रही।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!