इटारसी। कोर्ट (court) से एक धोखाधड़ी के मामले में विगत 16 वर्ष से फरार आरोपी को पुलिस (police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 16 वर्ष से 420 के मामले में न्यायालय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) एवं टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) के नेतृत्व में एएसआई संजय रघुवंशी (ASI Sanjay Raghuvanshi) एवं प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र (Head Constable Pushpendra) ने आरोपी अशोक कुमार (Ashok Kumar) पुरानी इटारसी को गिरफ्तार किया है।