सीमेंट कारोबारी के यहां जीएसटी सर्वे हुआ

इटारसी। शुक्रवार को खेड़ा में संचालित अल्ट्राटेक सीमेंट वेयरहाउस एवं एजेंसी संचालक के दफ्तर में जीएसटी सर्वे के लिए अधिकारियों का एक दल पहुंचा। भोपाल से आए इस दल में 10 अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने कारोबारी के यहां सीमेंट स्टाक, नकदी, खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों की जांच की है।कार्रवाई शुरू होते ही वेयरहाउस एवं कार्यालय में काम कर रहे मजदूरों को बाहर कर दिया गया। इस जांच दल में शामिल अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया, देर शाम तक यह सर्वे जारी था।