हरदा जिले को ऑक्सीजन प्लांट की मिली सौगात

Post by: Poonam Soni

हरदा। कलेक्टर संजय गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी (Health Officer Dr. Sudhir Jaisani) की अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Minister in-charge Kamal Patel) के लगातार अथक प्रयासों से हरदा जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्लांट में लगभग 400 लीटर प्रतिघंटा के मान से आक्सीजन तैयार होगी।
वर्तमान में कोविड संक्रमण (Covid infection) की बढती दर को द्वष्टिगत रखते हुये संक्रमण के इलाज हेतु मेडीकल आक्सीजन की आपूर्ति किया जाना आवश्यक है। जिसके लिये भारत शासन द्वारा हरदा जिले में आक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदाय की गई। जिसके चलते सोमवार से जिला चिकित्सालय हरदा में स्थान चिन्हित कर सिविल वर्क शुरू किया जावेगा। भारत सरकार की टीम द्वारा आंकलन कर आक्सीजन प्लांट यथा शीघ्र तैयार कर लिया जावेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!