नेपाली नागरिक का अंतिम संस्कार कराया हरिओम संस्था ने

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शांति धाम (Shanti Dham) शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के सहयोग से हरिओम संस्था ने नेपाल निवासी व्यक्ति का अंतिम संस्कार यहां शांतिधाम में कराया।

इस व्यक्ति की ट्रेन में कटने से मौत हो गई थी, उनका परिवार मृतक के पार्थिव शरीर को नेपाल (Nepal) ले जाने में असमर्थ था। हरिओम संस्था ने नेपाली व्यक्ति का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ कराया। इस तरह एक नेपाल के व्यक्ति एवं इटारसी (Itarsi) रेल मुसाफिर खाने के बेसहारा व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए हरिओम संस्था के सदस्यों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस तरह दो अंतिम संस्कार कराए। जिन दानदाताओं ने हरिओम संस्था (Hariom Sanstha) के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया उनमें मनोज सारन (Manoj Saran), गोपाल सिद्धवानी (Gopal Sidhwani), छोटू धारगा (Chhotu Dharga) सहित आरके बंग (RK Bang), डॉ. केएल जेसवानी (Dr. KL Jeswani), डॉ धीरज पाठक ( Dr. Dheeraj Pathak) शामिल हैं।

हरिओम संस्था मानवतावादी कार्य पिछले कई वर्षों से कर रही है एवं दानदाता सहयोग भी कर रहे हैं। हरिओम संस्था को शांति धाम समिति भी उतनी ही राशि का सहयोग करती है जितनी राशि हरिओम संस्था के द्वारा दी जाती है। कुल मिलाकर शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति एवं हरि ओम संस्था मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए पूर्ण सहयोग करते हैं। समिति की ओर से घनश्याम तिवारी ने निरंतर दान देने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!