सेमीफाइन में पहुंची हरिओम, वलेचानी, यूसीसी एवं सुपर सेवन

सेमीफाइन में पहुंची हरिओम, वलेचानी, यूसीसी एवं सुपर सेवन

इटारसी। सिंधु सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवन-ए साइड रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बीती रात चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, जिनमें हरिओम, वलेचानी, यूसीसी एवं सुपर सेवन ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान बड़ी संख्या में खेलप्रेमी फ्रेंड्स स्कूल खेल मैदान में उपस्थित हुए।
सामाजिक खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए दूसरे वर्ष में आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता जो अपने समापन बेला की ओर अग्रसर है। इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच हरिओम सेवन एवं राजहंस सेवन के मध्य खेला गया। इसमें हरिओम सेवन ने जीद दर्ज की। दूसरा मैच आरसी क्लब एवं वलेचानी सेवन के मध्य हुआ। जीत वलेचानी की हुई। तीसरा मैच हैप्पी सेवन एवं यूसीसी के मध्य हुआ। इसमें यूसीसी ने जीत दर्ज की एवं चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सुपर सेवन विरुद्ध गोदड़ी वाला सेवन के मध्य हुआ। जीत मिली सुपर सेवन को। इन चारों ही विजेता टीमों के मध्य सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल मैच के प्रारंभ में पूर्व नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व पार्षद अनिल झा, कुलदीप रावत, संगीता मालवीय, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, अधिवक्ता बलदेव सोलंकी, कांग्रेस नेता अतुल तिवारी, पिंकी शर्मा, सर्वप्रीत भाटिया, अमनकीत भाटिया, मुन्ना अग्रवाल, भाजपा नेता शैलेंद्र दुबे, सन्नी छाबड़ा, आशीष मालवीय, आदि शामिल हुए। जिनका स्वागत सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, पूज्य पंचायत अध्यक्ष अशोक लालवानी, अभिनेता राहुल चेलानी, कन्हैयालाल चंदवानी, संजय मिहानी, सागर वलेचानी आदि ने किया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन कैलाश नवलानी ने किया। सभी अतिथियों ने व्यापक तैयारियों के साथ आईपीएल तर्ज पर हो रही इस हाईटेक रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पूर्व पार्षद धर्मदास मिहानी एवं उनकी टीम को बधाई दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!