इटारसी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी माता धूमावती (Mata Dhumavati) प्रगटोत्सव के अवसर पर मालवीयगंज (Malviyaganj) श्री बूढ़ी माता मंदिर (Shri Budhi Mata Temple) शक्तिधाम में माता धूमावती की विशेष पूजा अर्चना की गई।
मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) ने बताया कि आज सुबह से ही यहां माता के भक्तों ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। इस दौरान विद्वान यज्ञाचार्य पंडित विनोद त्रिपाठी (Yagyacharya Pandit Vinod Tripathi) और पं. मंजू व्यास (Pt. Manju Vyas) ने विशेष पूजा के बाद हवन कराया। इस दौरान भक्तों ने विशेष आरती की।
इस अवसर पर विशेष रूप से यजमान रवि तोषनीवाल, मामा महेश्वरी, अखिलेश मालवीय, शुभम मालवीय, मुकेश चौधरी आदि भक्तों का मेला लगा रहा। दोपहर से माता का भंडारा प्रारंभ हो गया जिसमें भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।