अवाम नगर में हेल्थ केयर का उद्घाटन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। द हाउस ऑफ विषदम वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी (The House of Wisdom Welfare and Educational Society) द्वारा हयात हेल्थ केयर का उद्घाटन अवाम नगर पीपल मोहल्ले में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीडी अग्रवाल (Senior Doctor Dr. PD Aggarwal) ने फीता काटकर किया। इस दौरान डॉ. सोहेल खान और डॉ. समीर खान उपस्थित थे।
सोसायटी के अध्यक्ष मो. अकरम (Society President Mo. Akram) ने बताया कि यहां पर ओपीडी सुविधा सुबह 9 से 11 और शाम को 5 से रात 8 रखी गई है। गरीबों के लिए ओपीडी शुल्क सिर्फ 50 रुपए रखा गया है। यहां पर डॉ. पीडी अग्रवाल, डॉ.सोहेल खान और डॉक्टर समीर खान ओपीडी देखेंगे। इस हेल्थ केयर में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक तीनों का इलाज होगा। उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मो. अथर खान और बड़ी संख्या में आसपास के निवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!