हड़ताल लंबी चलने की आशंका के चलते पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सरकार भले ही आश्वस्त करे कि ड्रायवरों की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल पर असर नहीं पड़ेगा और इनकी कमी नहीं आने दी जाएगी। लेकिन, हड़ताल के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर चल रही खबरों से लोगों में चिंता का माहौल है और आज पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी गयी। दो पेट्रोल पंप बंद होने से लोगों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई। शाम को थाने के सामने वाला पंप और न्यास बायपास वाला पंप बंद हो गये। खेड़ा और रेलवे स्टेशन के सामने वाले और नयायार्ड में तरोंदा रोड पर स्थितपंपों पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

ट्रक, टैंकर चालकों की हड़ताल कितने दिन चलेगी, यह साफ नहीं होने से और सोशल मीडिया पर पेट्रोल-डीजल की कमी संंबंधी खबरों से लोग चिंता में हैं और सरकार के आश्वासन के बावजूद आज पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी गयी। हालांकि शहर के पेट्रोल पंप संचालकों ने भी कहा है कि उनके पास पर्याप्त स्टॉक है, कमी नहीं होने देंगे, फिर भी लोगों ने आज बड़ी संख्या में पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाया। रेलवे स्टेशन के सामने सहित लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की भारी भीड़ देखी गयी। लोगों को पेट्रोल लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!