जबलपुर में भारी वर्षा, सोमवार या इससे पूर्व भी खुल सकते हैं, बरगी बांध के गेट

Post by: Rohit Nage

Updated on:

जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। बरगी बांध (Bargi Dam) का लेबल आज सुबह 8 बजे 417.30 मीटर तक पहुंच गया है। ऐसे में 29 जुलाई या इससे पहले भी बरगी बांध के गेट खुल सकते हैं।

बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री एके सूरे (AK Sure) ने बताया कि आज दिनांक प्रात: 8 बजे, बरगी बांध का लेवल 417.30 मीटर तक पहुंच गया है। जो लगभग 57 प्रतिशत भर चुका है। बांध के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में विगत 48 घंटे में 46 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कल रविवार शाम तक लेवल 418 मीटर तक पहुंच जायेगा। अत: सोमवार 29 जुलाई 24 को बांध के गेट खोले जा सकते हैं। अतिवर्षा होने की स्थिति में पूर्व में भी गेट खोले जा सकते हैं। गेट की संख्या एवं जल की निकासी की जानकारी पूर्व में दी जाएगी। उन्होंने आमजन से निवेदन किया है कि वे मां नर्मदा (Maa Narmada) के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!