पहाड़ों पर जोरदार बारिश, तवा के पांच गेट खोले

Post by: Rohit Nage

Monsoon active again in Madhya Pradesh, warning of heavy rain for three days, gates of Tawa Dam opened

इटारसी। पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश के बाद से तवा बांध के पांच गेट खोल दिये गये हैं। तवा बांध (tawa dam) के इस वर्ष सभी तेरह गेट खोले गये थे, फिर कम करके कल केवल एक गेट ही खुला था। रात में हुई बारिश के बाद पुन: पांच गेट कर दिये गये हैं।
तवा कंट्रोल रूम (Tawa Control Room) के मुताबिक बांध के पांच गेट पांच फुट खोलकर 39650 क्यूसेक (Cusec) पानी छोड़ा जा रहा है। तवा बांध का जलस्तर वर्तमान में 1158.70 फुट है, जबकि 31 जुलाई तक इसे 1158 फुट तक ही रखना है। बांध 78 प्रतिशत भरा हुआ है।
भू-अभिलेख कार्यालय (Land Records Office) से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के भीतर पचमढ़ी (Pachmarhi) में सबसे अधिक 71 मिलीमीटर वर्षा दल की गई है। पचमढ़ी का यही पानी देनवा नदी (Denwa River) और विभिन्न पहाड़ी नदी-नालों से होकर तवा बांध में आता है। पचमढ़ी के बाद सबसे अधिक वर्षा 10.6 मिमी इटारसी, 10.2 मिमी पिपरिया में दर्ज की गई है। अन्य तहसील में नर्मदापुरम में 8.2, सिवनी मालवा में 8 मिमी, बनखेड़ी में 6.4 मिमी, माखननगर में 3 मिमी, सोहागपुर में 2.8 और डोलरिया में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
अब तक की वर्षा पर नजर डालें तो सबसे अधिक अब तक इटारसी में 936.8 मिमी, पचमढ़ी में 902 मिमी, सिवनी मालवा में 823 मिमी, सोहागपुर में 792.6 मिमी, डोलरिया में 766.6 मिमी, माखननगर में 675 मिमी, पिपरिया में 632.2, नर्मदापुरम में 627.8 मिमी और बनखेड़ी में 434.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!