नर्मदापुरम संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी

नर्मदापुरम संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में नर्मदापुरम और भोपाल संभाग (Bhopal Division) के जिलों में भारी वर्षा की संभावना जतायी है और यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। इसी तरह से नर्मदापुरम संभाग के पड़ोसी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में 65.5 से 115.5 मिलीमीटर वर्षा हो सकती है। इसी तरह से पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा (Chhindwara), नरसिंहपुर (Narsinghpur) में भारी से अति भारी यानी 64.5 से 204.4 एमएम वर्षा हो सकती है। भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की भी संभावना है।
पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम तहसील में 37.8 मिमी, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 2 मिमी, इटारसी (Itarsi) में 22 मिमी, माखननगर (Makhannagar) 28 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) 20.8, पिपरिया (Pipariya) 9.8, बनखेड़ी (Bankheri) 2.6, पचमढ़ी (Pachmarhi) 10.6 और डोलरिया (Dolaria) में 33.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

अब तक हुई वर्षा

जिले में अब तक हुई वर्षा को देखें तो सबसे अधिक पचमढ़ी में 262.6 मिमी और सबसे कम बनखेड़ी में 84.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। नर्मदापुरम में 258.4, माखननगर में 246, इटारसी में 217 मिमी, सिवनी मालवा में 115 मिमी, सोहागपुर में 188.8, पिपरिया में 114.6 और डोलरिया में 153 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इनमें नर्मदापुरम और माखननगर ही दो ऐसी तहसील हैं जहां पिछले वर्ष के मुकाबले नर्मदापुरम में 238 और माखननगर में 193 मिमी से अधिक वर्षा हुई है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!