होम लोन की ब्याज दरों में कटौती, अब 6.66% ब्याज पर ले सकेंगे होम लोन

होम लोन की ब्याज दरों में कटौती, अब 6.66% ब्याज पर ले सकेंगे होम लोन

नई दिल्ली। LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited) ने होम लोन की ब्याज दरों को पहले से कम कर दिया है। LIC की इस खास स्कीम के तहत 31 अगस्त तक 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकेगा। LIC की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नई दरों की पेशकश वेतनभोगी लोगों को की जाएगी।

इस स्कीम से जुड़ी खास बातें
इसमें 50 लाख तक के लोन पर इंट्रेस्ट रेट को घटाकर 6.66% कर दिया है।
यह स्कीम 31 अगस्त तक ही लागू रहेगी और लोन की पहली किस्त का भुगतान 30 सितंबर से पहले हो जाना चाहिए।
इस स्कीम के तहत वेतनभोगी (सैलरीड पर्सन) लोन ले सकेंगे ।
नई ब्याज दरें कर्ज लेने की क्षमता पर निर्भर करेंगी। इसके लिए उनका सिबिल स्कोर आधार होगा।
कोटक महिंद्रा 6.65% की ब्याज दर पर दे रहा लोन
कोटक महिंद्रा बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है। ये 6.65% की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। वहीं देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 6.70% की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। इस समय कई बैंक 7% से भी कम पर होम लोन दे रहे हैं।

कोटक महिंद्रा 6.65% की ब्याज दर पर दे रहा लोन
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है। ये 6.65% की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। वहीं देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 6.70% की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। इस समय कई बैंक 7% से भी कम पर होम लोन दे रहे हैं।

अन्य बैंक किस ब्याज दर पर दे रहे लोन

बैंक ब्याज दर (%)
कोटक महिंद्रा 6.65
LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 6.66
SBI 6.70
ICICI 6.70
HDFC बैंक 6.70
एक्सिस 6.75
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.80
पंजाब नेशनल बैंक 6.80
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.85
बैंक ऑफ इंडिया 6.85

यहां समझें कोटक महिंद्रा, LIC और SBI से लोन लेने पर कितना ब्याज और किस्त देनी होगी

लोन अमाउंट (रु. में) अवधि ब्याज दर (% में) किस्त (EMI) कुल ब्याज (रु. में)
10 लाख 20 साल 6.65 7,544 8.11 लाख
10 लाख 20 साल 6.66 7,550 8.12 लाख
10 लाख 20 साल 6.70 7,574 8.18 लाख

नोट: ये कैल्कुलेशन एक अनुमान के तौर पर दिया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!