छेड़छाड़ हो तो पुलिस को बताएं, उपनिरीक्षक ने छात्राओं को दिया मोबाइल नंबर

छेड़छाड़ हो तो पुलिस को बताएं, उपनिरीक्षक ने छात्राओं को दिया मोबाइल नंबर

इटारसी। थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला (Gaurav Singh Bundela) के निर्देश पर उपनिरीक्षक श्रद्धा राजपूत (Shraddha Rajput) ने इटारसी (Itarsi) शहर के गल्र्स कॉलेज (Girls College), एमजीएम कॉलेज (MGM College), अन्य कॉलेजों का भ्रमण कर अध्ययनरत छात्राओं की चर्चा कर महिला अपराध, बाल अपराध एवं सायबर क्राइम (Cyber ​​Crime) एवं सायबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया तथा शहर में आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता के लिए स्वयं का मोबाइल नंबर भी दिया।

एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) एवं टीआई गौरव सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक श्रद्धा राजपूत ने कालेजों में महिलाओं से संबंधित अपराधों की जानकारी छात्रों को दी। उपनिरीक्षक ने सभी कालेज में पढऩे वाली छात्रों को अपना नंबर देकर कहा कि अगर कोई भी लड़का किसी भी छात्रा को परेशान करता है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। वे कालेज खुलते एवं बंद होते समय भी पहुंची। कालेज के बाहर खड़े रहने वाले युवकों को कालेज के आसपास खड़े नहीं रहने की हिदायद भी दी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!