इटारसी। सिटी पुलिस (City Police) ने सट्टा खिलाने एवं सट्टा लिखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह (Dr. Gurukaran Singh) के निर्देश एवं एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan), टीआई गौरव बुंदेला (Gaurav Bundela) के मार्गदर्शन में सिटी पुलिस ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले एवं सट्टा खिलाने वालो के खिलाफ आज से मुहिम शुरू की गई है।
सिटी पुलिस की टीम ने सार्वजनक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पुलिस ने 394/24,395/24 धारा 36 (बी)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला से बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार आगे जारी रहेगी। शहर में अवैध कारोबार पर पुलिस द्वारा अंकुश लगाया जायेगा। शहर को अपराधों से मुक्त करने के लिये पुलिस की लगातार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
सटोरियों से 13 हजार से अधिक जब्त किये
पुलिस ने सट्टा एक्ट के अंतर्गत सट्टा खिलाने वाले राजेन्द्र उर्फ बंटी मराठा एवं सट्टा लिखने वालों के खिलाफ पृथक-पृथक दो अपराध कायम कर आरोपियों के कब्जे से 13410 रुपए सट्टा पर्चियां, लीड पेन जब्त कर खाइबाज एवं अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 जाफौ के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इसी तरह से अनुभाग इटारसी के अंतर्गत थाना इटारसी के गुम इंसान अविनाश सोनी को तलाश कर लिया है। थाना इटारसी के द्वारा 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये।