सिवनी मालवा। पुलिस (Police) ने अनुभाग सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के अन्तर्गत थाना डोलरिया (Police Station Dolariya) द्वारा शहर के भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), सेन्ट्रल बैंक (Central Bank), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) में जाकर कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड को चेक किया गया एवं बैंकों के मैनेजर से मुलाकत कर बैंकों में सुरक्षा संबंधी विषय पर चर्चा की।
अनुभाग के थाना शिवपुर (Police Station Shivpur) द्वारा कस्बा एवं मेला बाजार व्यवस्था में बल लगाकर व्यापरियों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों को ठगी के तरीकों से अवगत कराया जाकर ठगों से सावधान किया। शिवपुर पुलिस ने एक अपराध का निकाल किया, 3 चालान न्यायालय में पेश किये एवं 22 पैंडिग माल न्यायालय में जमा किये। 4 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर, थाना क्षेत्र के 2 गुंडा बदमाश कमलेश और आशाराम को चेक किया।