इटारसी/जबलपुर। रक्षा सेवा के माध्यम से देश सेवा से जुड़ने हेतु इच्छुक नवयुवकों लिए एक विशेष वेबीनार रोटरी क्लब आफ प्रीमियर जबलपुर (Rotary Club of Premier Jabalpur) द्वारा रोटरी क्लब दून की सहभागिता से 29 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी रोटरी अध्यक्ष अधिवक्ता वरुण तनखा (Rotary President Advocate Varun Tankha) ने दी।
रक्षा सेवा के उक्त वेबीनार में विशेष रूप से लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह कमांडर इन चीफ अंडमान निकोबार कमांड (Lt Gen Ajay Singh Commander in Chief Andaman and Nicobar Command) एवं वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी चीफ ऑफ पर्सनल इंडियन नेवी (
Vice Admiral Dinesh K Tripathi Chief of Personnel Indian Navy) युवाओं को रक्षा सेवा संबंधी जानकारी से अवगत कराएंगे। क्लब सचिव डॉ. अमरेंद्र पांडे के अनुसार वेबीनॉर में मार्गदर्शन हेतु रोटरी क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील पाठक विशेष रूप संवाद करेंगे। रोटरी क्लब इटारसी के वरिष्ठ सदस्य रमेश के साहू एडवोकेट ने कहा कि रक्षा सेवा में जाने का सपना देख रहे नवयुवकों के लिए उक्त वेबीनार अत्यंत महत्वपूर्ण है। यू ट्यूब पर लाइव जुड़कर रक्षा सेवा का मार्ग प्रशस्त करें।