
कल सूर्यग्रहण सोलर फिल्टर से देखना है तो पहुंचे सोनासांवरी बायपास तिराहा
इटारसी। विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर मंगलवार, 25 अक्टूबर की शाम को लग रहे आंशिक सूर्यग्रहण को वैज्ञानिक चश्मों से दिखाने की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके लिए वे कल मंगलवार शाम 4 से 5 बजे तक सोनासांवरी रेलवे गेट तिराहे पर एक कैंप करेंगे।
इस कैंप में पालकों के साथ आने वाले बच्चों के अलावा खगोलविज्ञान में रूचि रखने वाले अन्य लोगों को वैज्ञानिक सोलर फिल्टर की मदद से ग्रहण का नि:शुल्क अवलोकन कराया जायेगा।
पाराशर ने बताए वैज्ञानिक तथ्य
- – सूर्य का व्यास चंद्रमा के व्यास से 400 गुना है और पृथ्वी से उसकी दूरी भी धरती से चांद की दूरी की तुलना में 400 गुना है। यही कारण है कि पृथ्वी से देखने पर हमें सूर्य और चंद्रमा दोनों का आकार लगभग समान लगता है।
- – सूर्य ग्रहण साल में दो से पांच बार होता है। हालांकि वर्ष में पांच बार सूर्यग्रहण की स्थिति कम ही होती है। एक पूर्ण सूर्य ग्रहण की अधिकतम अवधि केवल साढ़े सात मिनट होती है।
- – अगर आप भारत में पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखना चाहते हैं तो 20 मार्च, 2034 का इंतजार करना होगा। इस सूर्यग्रहण को देखने से अगर आप चूकते हैं तो भारत में अगला आंशिक सूर्यग्रहण 2 अगस्त 2027 को होगा।
CATEGORIES Science News
TAGS Hot News