इटारसी/होशंगाबाद। आबकारी विभाग (Excise Department) की इटारसी और होशंगाबाद की टीम ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता दर्ज की है। आबकारी आयुक्त के आदेश पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज वृत्त होशंगाबाद के मछली बाजार, दशहरा मैदान ,भीलपुरा, बांद्राभान, ग्रामीण क्षेत्रों सहित एवं वृत्त इटारसी के गरीबी लाइन, नाला मोहल्ला क्षेत्र, सूरज गंज एवं झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के स्थानों पर आबकारी टीम ने छापामार कार्यवाही की है। इस दौरान 75 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब और 4400 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया। आबकारी अमले ने आरोपियों के विरुद्ध कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3,24,000 रुपया है। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, सुयश फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा कृष्ण कुमार चौरे, रघुवीर प्रसाद निमोदा, आबकारी आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी धर्मेंद्र बारंगे, विकास लोखंडे नगर सैनिक भागवत सिंह एवं दिनेश गिरी, संतोष शुक्ला एवं ताराचंद यादव, सुमेर सिंह रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।