नर्मदापुरम। आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन (Assembly Election) के मद्देनजर गठित विशेष आबकारी उडऩदस्ता टीम (Flying Squad Team) द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं पिपरिया (Pipariya) क्षेत्र में अवैध मदिरा परिवहन की रोकथाम हेतु वाहन चैकिंग एवं क्षेत्र अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 2 पेटी देशी शराब कुल 110 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब और 1080 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। अनुमानित कीमत कुल 128000 रुपए बतायी गयी है।
आगामी विधानसभा निर्वाचन पूर्व अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन विशेष आबकारी उडऩदस्ते गठित किये गए अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी उडऩदस्ता टीम पिपरिया एवं नर्मदापुरम द्वारा पिपरिया क्षेत्र में रायखेड़ी रोड आबकारी उडऩदस्ता टीम की कार्रवाई पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही। 780 किलो ग्राम लाहन और 80 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 प्रकरण कायम किए।
जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 94000 रुपए, वृृत्त नर्मदापुरम शहर में आबकारी उडऩदस्ता टीम द्वारा सिकलिकर, रायपुर एवं मालाखेड़ी के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाईकर कुल 2 पेटी देसी शराब, 300 किलो महुआ लाहान,30 लीटर जब्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क)के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गये। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 34000 रुपए है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, सुयश फौजदार, कैलाश अखंडे, योगेश महोबिया, संतोष ठाकुर, सियाराम पटेल, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक, विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी, भावना यादव, तारा पवार, प्रगति पंडोले एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा।