इटारसी। आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी शराब और महुआ लहान जब्त किया है। जब्त सामग्री की कीमत 1,95,000 ( एक लाख पंचानवे हजार) बताती गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामले 4 आरोपी गिरफ्तार किए और 70 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की है।
सब इंस्पेक्टर आरएस राठौर (Sub Inspector RS Rathore) ने बताया कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कार्यकारी में एनपी सिंह, उपनिरीक्षक आरएस राठौर, फौजदार एवं त्रिपाठी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान 18 किलो महुआ लाहन, 70 लीटर हाथ भटटी, मदिरा बरामद, 4 आरोपी को मौक़े पर गिरफ्तार कर कुल 7 प्रकरण कायम किये एवं प्रकरण विवेचना में लिया।