होशंगाबाद। आबकारी टीम ने 2400 किलोग्राम महुआ लहान जब्त करते हुए 85 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी एमपी सिंह (MP Singh) के नेतृत्व में आबकारी की टीम गठित कर होशंगाबाद बी के बाबई एवं बागरा, बाबई के कुचबंदिया मोहल्ला तथा आवास कॉलोनी क्षेत्र में बाबई से लगे बागरा क्षेत्र के ग्रामीण एवं इटारसी शहर के सूरज गंज एवं बालाजी मंदिर क्षेत्र आदि स्थानों पर अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मौके पर जमीन में गड़े हुए कुप्पों में भरे हुए लहान को खुदवा कर बाहर निकलवाया। अंचल में अवैध मदिरा लहान एवं शराब जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 07 प्रकरण बनाये। कार्रवाई में कुल मिलाकर 2400 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया तथा 85 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर प्रकरण कायम किये। कुल लाहन एवं शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2,10,000 रु आंकी गयी है।