मदन शर्मा नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में अनंत चतुर्दशी गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। नर्मदापुर में दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व का गुरुवार को समापन हो गया। अगले बरस आने का वादा करके विघ्नहर्ता अपने धाम लौट गए।
भक्त भी धूमधाम से विदाई के लिए नर्मदा के हर्बल पार्क घाट पहुंचे। जहां गणेश विसर्जन धूम धाम से किया गया। इस दौरान रास्तेभर गुलाल उड़ा और ढोल-डीजे की धुन पर भक्त बप्पा को विदा करने ले गए। यह सिलसिला दोपहर से रात तक जारी रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम देखने को मिले।
प्रतिवर्ष हर्बल पार्क घाट पर विसर्जन कुंड नगर पालिका द्वारा बनवाया जाता हैं। वहीं मिट्टी से बनाई गई श्री गणेश की प्रतिमाओं का भक्तों ने अपने-अपने घरों में ही विसर्जन किया। इस दौरान बाल्टी या टब में पानी लेकर 3 से 4 घंटे बाद पूरी तरह से प्रतिमाओं के गलने पर उस पानी को गमलों में या पौधों की क्यारियों में डाल दिया।