भोपाल। मध्यप्रदेश में सडक़ों पर घूमने वाले मवेशी अब आवारा नहीं कहलाएंगे। एक पूर्व विधायक के अनुरोध पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस शब्द की जगह निराश्रित शब्द के संबोधन का इस्तेमाल करने के आदेश जारी किये हैं।
बता दें कि मंदसौर के पूर्व भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने एक्स पर बताया कि मप्र के मुख्यमंत्री ने एक आदेश को संशोधित करते हुए आवारा की जगह निराश्रित मवेशी कराया है। इसके लिए श्री सिसोदिया ने उनका आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि अब तक सडक़ों पर रहने वाले मवेशियों के लिए ज्यादातर आवारा शब्द का इस्तेमाल होता आया है। हालांकि नर्मदांचल डॉट कॉम अपनी खबरों में पिछले कुछ वर्षों से आवारा की जगह बेआसरा शब्द का इस्तेमाल करता रहा है, आज मप्र के सीएम ने नया नाम निराश्रित कर दिया है।