फोरलेन किनारे बिजली की टूटी केबल में करंट से भैंस की मौत, ग्रामीणों में नाराजी

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने के बावजूद तीन घंटे तक नहीं पहुंचे बिजली कर्मी
  • अधिकारी और लाइनमेन की लापरवाही से हो गयी एक बेजुबान पशु की मौत

इटारसी। शुक्रवार को समीपस्थ ग्राम सोमलवाड़ा खुर्द में बिजली कंपनी की लापरवाही से एक दुधारू भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पशुपालक एवं ग्रामीणों में खासी नाराजी है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमलवाड़ा खुर्द के नजदीक फोरलेन सडक़ के किनारे बिजली विभाग की लापरवाही से गई एक भैंस की जान चली गई।

यहां बिजली की टूटी केबल के करंट की चपेट में आने से भैंस ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को पहले से सूचना दी गई थी कि यहां बिजली केबल नीचे पड़ी हुई है, लेकिन लाइनमेन और अधिकारियों ने लापरवाही बरती, इस वजह से एक पशु पालक के पशु की असमय मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही से आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं, लेकिन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। फोरलेन किनारे इस तरह करंट के तार टूट रहे हैं, लेकिन अधिकारियों-लाइनमेन को इसकी चिंता नहीं है। शिकायत के तीन घंटे बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं आया, इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजी देखने को मिली।

Leave a Comment

error: Content is protected !!