भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर पहुंचे मां पीताम्बरा की शरण

Post by: Rohit Nage

Indian cricket team coach Gautam Gambhir reached the shelter of mother Pitambara.
  • -भारत और बंगला देश के बीच होने वाली सीरीज के पहले मैच के लिए लिया आशीर्वाद

झांसी, 4 अक्टूबर (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के बीच छह अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाना है। इसके पूर्व शुक्रवार को भारतीय टीम के कोच व पूर्व कप्तान गौतम गंभीर मप्र के दतिया स्थित राजराजेश्वरी देवी मां पीतांबरा की शरण में पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। अब छह अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हो रही सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जा रहा है। मैच के एक दिन पूर्व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कोच गौतम गंभीर शुक्रवार को नवरात्रि के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के जिला दतिया स्थित शक्ति पीठ मां पीतांबरा देवी के दरबार में पहुंचे। गौतम गंभीर ने मंदिर में पहुंच कर मां का आशीर्वाद लेते हुए पूजा-अर्चना की। करीब आधा घंटे मंदिर प्रांगण में रुक कर पूजा-अर्चना के बाद गौतम गंभीर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।

error: Content is protected !!