इटारसी। आज दोपहर करीब 12 बजे ग्राम ब्यावरा के पास एक डंपर चालक द्वारा पीछे से बाइक में टक्कर मारने के बाद घायल हुए सुरेश चौरे 65 वर्ष, निवासी श्रीरंग कालोनी होशंगाबाद ने दोपहर करीब 3 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनको सिर में गंभीर चोट आयी थी। उनकी बहू दुर्गा 24 वर्ष और पोती आयशा 5 वर्ष का उपचार नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद में बुधवाड़ा रोड पर स्थित श्री रंग कालोनी निवासी सुरेश चौरे अपनी बहू और पोती के साथ किसी पूजा में शामिल होने इटारसी तरफ आ रहे थे कि ग्राम ब्यावरा के पास किसी डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर गिरे और सुरेश चौरे के सिर में गंभीर चोट आयी। बहू दुर्गा के भी सिर में चोट है जबकि पांच वर्षीय पोती आशया के पैर में फ्रैक्चर है, जिनका उपचार नर्मदा अस्पताल में चल रहा है।