हाईवे पर पशुधन को एक्सीडेंट से बचाने सींग पर लगाए रेडियम
इटारसी। साईं कृष्णा रिजॉर्ट में हुए इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club off Itarsi) का शपथ ग्रहण समारोह में सविता आर साहू ने अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए कहा की 2021/22 के सत्र में समाज सेवा के नए आयाम क्लब के सदस्यों के सहयोग से स्थापित किए जाने के प्रयास करेंगे। उक्त अवसर पर आरती विजय राठी को नए सदस्य के रूप में शामिल किए जाने की घोषणा सविता आर साहू ने की। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रज्ञा पारीख ने वीडियो कॉल के द्वारा नई कार्यकारणी को शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ सदस्य कावेरीदेवी अग्रवाल (Senior Member Kaveridevi Agrawal) की ओर से कुसुुम तिवारी (Kusum Tiwari) ने शपथ दिलवाई मीना अग्रवाल उपाध्यक्ष, कुसुम दर्डा सचिव, नीलम खंडेलवाल सह सचिव, भगवती अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सुनीता चौरे ने आईएसओ, रेणु कोहली ने एडिटर के पद की शपथ ली।
कार्यकाल का श्रीगणेश पौधरोपण से किया। पशुधन को एक्सीडेंट से बचाने के लिए थाना प्रभार रामस्नेही चौहान के सहयोग से पशुओं के सींग पर दिल्ली से मंगाए विशेष रेडियम लगाए। ये क्रम खेड़ा नहर से पथरोटा नहर के बीच जारी रहेगा। निवृतमान पदाधिकारियों रेणु सोखी अध्यक्ष, रेखा सोनी सचिव, शीतल अरोरा कोषाध्यक्ष ने नए पधाधिकारियों का स्वागत कर सभी सदस्यों की और से हर संभव सहयोग देने का वचन दिया। वरिष्ठ सदस्य कावेरी अग्रवाल, मंजीत सोखी, मीना मूरावाला, मिनोती बनर्जी, शोभा अग्रवाल, इंदिरा अग्रवाल, कुसुम तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रही। संचालन नीलम खंडेलवाल एवं आभार प्रदर्शन मीना मूरावाला ने किया।