श्री गंगानगर-नांदेड-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाये

श्री गंगानगर-नांदेड-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाये

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने 12486/12485 एवं 12440/12439 श्री गंगानगर(Sri Ganganagar) -नांदेड (Nanded) -श्री गंगानगर एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में अस्थाई तौर पर शयनयान श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

यह अतिरिक्त कोच 12486 श्री गंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस में श्री गंगानगर स्टेशन से 28 नवंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक तथा 12485 नांदेड़-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में नांदेड़ स्टेशन से 30 नवंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक लगाये जाएंगे। इसी प्रकार 12440 श्री गंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस में श्री गंगानगर स्टेशन से 01 दिसंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक तथा 12439 नांदेड-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में नांदेड़ स्टेशन से 03. दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक लगाये जाएंगे।

इन गाडिय़ों में शयनयान श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच जुडऩे से ये गाडिय़ां अब 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 लगेज/जनरेटरकार सहित कुल 20 कोच के साथ चलेंगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!