- हितग्राहियों को सुचारु रूप से राशन का वितरण कराएं
- मुख्यमंत्री जनसेवा शिविरों का एसडीएम निरीक्षण करें
नर्मदापुरम। समस्त राशन दुकानों का व्यवस्थित ढंग से संचालन किया जाए। दुकानों से हितग्राहियों को राशन का सुचारु रूप से वितरण हो। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने मंगलवार को कलेक्टरेट (Collectorate) आयोजित बैठक में सभी एसडीएम (SDM) को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन राशन दुकानों पर मशीन खराब हैं वहां सर्विस इंजीनियर (Service Engineer) भेजकर उन्हें तत्काल सुधरवाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने रबी उपार्जन की समीक्षा कर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप खरीदी संपन्न कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahna Yojana) की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने दिए प्रशिक्षण के अनुरूप दावा आपत्ति दर्ज करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के द्वितीय चरण के तहत सभी ग्राम एवं वार्र्डों में शिविरों का आयोजन करें। एसडीएम सतत इन शिविरों का निरीक्षण करें। निर्धारित 67 सेवाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (District Panchayat CEO SS Rawat), अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ( Additional Collector Manoj Kumar Thakur) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।