गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में निर्देश जारी
होशंगाबाद। गुरुवार को पुलिस परेड ग्राउंड में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर जी पी माली (Additional Collector GP Mali) एवं एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh) की उपस्थित में गणतंत्र दिवस आयोजन व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में समय सीमा में संपादित करने के निर्देश दिए। सीईओ मनोज सरियाम ने कहा कि गणतंत्र दिवस (Republic Day celebrations) पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे से होगा। वहीं राष्ट्रीय ध्वज समस्त महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर फहराया जाएगा। जिला मुख्यालयों पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, परेड आदि होगी। परेड जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नहीं होगी। परेड में एनसीसी एवं एनएसएस एवं स्काउट गाइड, शौर्यदल आदि कोविड.19 के मद्देनजर भाग नहीं लेंगे। गत वर्षानुसार झांकियां भी निकाली जाएगीं। वहीं जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से ध्वज फहराकर, राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।
यहां होगा राष्ट्रगान का आयोजन
शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण (Flag hoisting), राष्ट्रगान (National anthem) का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। जिला पंचायत कार्यालयों में प्रशासनिक समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान होगा।
शुष्क दिवस घोषित
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 जनवरी को होशंगाबाद जिले की समस्त देशीविदेशी मदिरा दुकान, एवं उनके संबद्ध अहाता, एफएल.2, 3, 4, 7, 9 एवं 9, से देशीविदेशी मदिरा भाण्डागारों से मदिरा उपभोग, विक्रय, परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।