– कलेक्टर एवं एसपी ने तवा पुल के डायवर्ट मार्ग का किया निरीक्षण
होशंगाबाद। तवा पुल के मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने एमपीआरडीसी एवं संबंधित कांट्रेक्टर को दिए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह के साथ तवा पुल के डायवर्ट मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मालाखेड़ी, बांद्राभान सांगाखेड़ाकला से होते हुए ग्राम आरी मार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बाबई से नसीराबाद मार्ग का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने डायवर्ट मार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक सुधार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित ग्राम सावलखेड़ा से आरी तक क्षतिग्रस्त हुई सड़क की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई को दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम होशंगाबाद फरहीन खान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एसके पाटिल सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।