इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने उपनिरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में घेराबंदी करके अवैध शराब के साथ कॉन्वेंट चर्च के पास रोकने पर भागे एक आरोपी को चामुंडा चौराह से गिरफ्तार किया है।
जिला होशंगाबाद में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी बल इटारसी ने कॉन्वेंट चर्च के पास बिना नंबर की टीवीएस जूपिटर टू व्हीलर से वाहन चालक द्वारा मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए देखा। आबकारी टीम को देखकर आरोपी चामुंडा चौराहा की ओर भागा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस व्हिस्की की एक पेटी ( 50 क्वार्टर) मय टू व्हीलर वाहन के जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया।
वृत्त इटारसी शहर क्षेत्रांतर्गत एक अन्य कार्यवाही में मेहरागांव क्षेत्र में नदी किनारे झाडिय़ों में छिपाकर रखे गए प्लास्टिक की बोरियों एवं कुप्पो मे भरा हुआ 1000 केजी महुआ लहान बरामद किया, जिसकी विधिवत सैंपलिंग पश्चात लाहन को मौके पर नष्ट कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह, आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, नगर सैनिक सुमेर रघुवंशी, संतोष शुक्ला एवं ताराचंद यादव शामिल रहे। आज की कार्यवाही में कायम 2 प्रकरणों में जब्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत रुपए 1 लाख 20,00 रुपए है।