सेवानिवृत्ति के 3 माह बाद भी शिक्षक अंतिम भुगतान राशि से वंचित

सेवानिवृत्ति के 3 माह बाद भी शिक्षक अंतिम भुगतान राशि से वंचित

इटारसी। प्राथमिक शाला मिशन खेड़ा से 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त हुए, शिक्षक रामचरण नामदेव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद की लचर कार्यप्रणाली के चलते 3 माह बीत जाने के उपरांत भी जीपीएफ, अर्जित अवकाश एवं दो इंक्रीमेंट की एरियर्स राशि प्राप्ति से वंचित हैं। राशि प्राप्ति के अभाव में वे अपनी गंभीर बीमारी से पीडि़त पत्नी का उचित इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। कर्ज लेकर इलाज कराने के चलते वे भारी कर्जदार हो गये हैं। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं शिक्षक कल्याण संगठन जिला शाखा होशंगाबाद के पदाधिकारियों में भारी आक्रोश है। संगठन के सदस्य जल्द ही कलेक्टर नीरज सिंह से भेंट कर समस्या का समाधान कराने की मांग करेंगे।
शिक्षक कल्याण संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे का कहना है कि इन विषम परिस्थिति में भी बीईओ कार्यालय होशंगाबाद द्वारा उनकी अंतिम भुगतान राशि में विलंब करना ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारी संगठनों के समक्ष कई प्रश्न उठाती है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!