इटारसी। वेस्ट सेंट्रल में मजदूर संघ द्वारा आयोजित अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ मुख्य अतिथि जोनल महामंत्री अशोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष नितिन परमार सीनियर डीएमई, जितेंद्र श्रीवास्तव सीनियर डीईई टीआरएस नीरज शर्मा, डीईई मुजीब खान ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
अपने उद्बोधन में अशोक शर्मा ने समिति को 10000 की देने की घोषणा की, वहीं मुख्य शाखा इटारसी की ओर से क्रिकेट समिति वेस्ट सेंट्रल में मजदूर संघ के खिलाडिय़ों को टी शर्ट प्रदान कर टी शर्ट का इनॉग्रेशन किया। मुख्य शाखा द्वारा श्याम किशोर तिवारी की स्मृति में विजेता ट्राफी एवं 7000 की राशि और उप विजेता ट्राफी एवं 5000 की राशि प्रदान की जाएगी। आज प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। वेस्ट सेंट्रल ने मजदूर संघ के मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा ने कहा कि कल से चार-चार मैच होंगे।
आज मुख्य रूप से मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर, महाकाल कश्यप, संजय कैचे, आकाश यादव, नितिन ओंकार, कुंदन अगलावे, डीजल शाखा के सचिव राजेश यादव, लोको रनिंग शाखा के सचिव आर के श्रीवास्तव इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष गुलाब सरोदे, सचिव अर्जुन मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिन योगेश चौरे, के साथ एसबीएस के सदस्य तरुण शुक्ला, संतोष चतुर्वेदी, ईसीसी डेलीगेट्स वीरेंद्र बड़ोदिया, अभय उधिकर के साथ सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति आज 12 बंगाल रेलवे संस्थान के ग्राउंड पर हुई।
क्रिकेट समिति में देवेंद्र पटेल, जीतू केवट, सौरभ गुप्ता, मनीष, सौरभ पाराशर के अलावा अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे। संचालन मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने किया। कमेंट्री राकेश पांडे ने की।