जब विधायक डॉ शर्मा ने चली अपनी अंतिम चाल…

Post by: Manju Thakur

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले

इटारसी। सिटी स्पोट्र्स काम्पलेक्स में चल रही राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं (state level sports competitions) में आज कई रोचक मुकाबले खेले गये। खास बात यह रही कि आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) स्वयं एक प्रतियोगी रहे हैं जिन्होंने शतरंज में हाथ आजमाया और जीत भी हासिल की। उन्होंने बाकायदा प्रवेश शुल्क जमा किया और एक प्रतियोगी के तौर पर प्रतियोगिता में भाग लिया।
रविवार को प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम शाम को 7 बजे होगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर (Olympic hockey player Vivek Sagar) और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ( collector Neeraj Kumar Singh)रहेंगे।

sports compitition 2
state level sports competition

आज मैच में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ युवा खिलाड़ी दक्ष भगोरिया ने हाथ आजमाये लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर सके। आज शतरंज का चौथा राउंड था जिसमें 44 प्लेयर्स ने खेल दिखाया। व्हालीबाल प्रतियोगिता में निवारी बैतूल और एलकेजी की टीमों के बीच मुकाबले में निवारी बैतूल को जीत मिली। होशंगाबाद और बनखेड़ी के मैच में होशंगाबाद, बनखेड़ी और निमसाडिय़ा में निमसाडिय़ा, हरदा-निमसाडिय़ा में हरदा, देवास और आरएमएस में देवास, आर्डनेंस फैक्ट्री बी-बैतूल में बैतूल को जीत मिली।
कैरम के आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये। इनमें शुभम चौधरी और प्रशांत चौबे में शुभम चौधरी तथा शाहरूख शाह और फरीद खान में शाहरूख शाह ने जीत हासिल की। बैडमिंटन मेन्स में दिव्यांशु, शामीन जैन, गल्र्स में डॉली, मेन्स में आर्य बी जोसेफ, गल्र्स में अर्पणा, मेंस में आयुष तुपेकर, गल्र्स में अपूर्वा सोनी, मुस्कान पवार, परिधि पहाडिय़ा, मुस्कान कौशल, मेंस में गार्गव, मोहित मरकाम, डबल्स में लक्की और प्रियांशु विजेता रहे।

sports compitition 1
state level sports competition

बैडमिंटन 17 वर्ष में अनादि, उत्कर्ष वर्मा, मेंस में पलास व्यास, अक्षत, तेजस, गौरव राय, हिमांशु कारपेंटर, आयुष तुवेकर, 17 वर्ष में आदर्श पटेल, लेखिक विजला, मेंस डबल्स में अर्जुन पार्टनस, मेंस में नबी कुरैशी, 17 वर्ष में शामीन जैन, मेंस में आकाश, उत्कर्ष वर्मा, चेतन, मेंस डबल्स में धु्रुव और भार्गव, मेंस में राबिन राजपाल विजेता रहे।
बास्केटबाल में होशंगाबाद और बैतूल में हुए मैच में होशंगाबाद ने जीत हासिल की वहीं डीबीए और इटारसी स्पोट्र्स में इटासी ने मैच जीता। एनएमवी होशंगाबाद और एमजीएम में एनएमवी ने जीत हासिल की।

ये रहे आज के अतिथि

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, डॉ. अचलेश्वर दयाल, जगदीश मालवीय, मो. जाफर सिद्दीकी, जसबीर सिंघ छाबड़ा, पंकज चौरे, निधि तिवारी, आरके पांडेय, जितेन्द्र ओझा, शिबू मैथ्यू, अश्वनी मालवीय, पारस जैन, सत्या चौधरी, भूरेसिंह भदौरिया, मनोहर प्रजापति, सुनील जैन, विष्ण पांडेय, राकेश जाधव, किरण तिवारी, उमेश त्रिवेदी, राजा तिवारी, सुनील बाजपेयी, कल्पेश अग्रवाल, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, पत्रकारों में अनिल मिहानी, संजय शर्मा, विनय मालवीय, शैलेष जैन, इंद्रपाल सिंह कैरो, कन्हैया गोस्वामी, मंगेश यादव, अरविंद शर्मा, राहुल शरण, बलराम मिश्रा, शिरीष कोठारी, सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, मिलिंद रोंघे, रविन्द्र जोशी, संजीव दीपू अग्रवाल।

Leave a Comment

error: Content is protected !!