जबलपुर। रेल मंत्रालय द्वारा 04 नयी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें से दो नयी ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 09436 आसनसोल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर हबीबगंज एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 01428 जसडीह-पुणे स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजऱेगी। जिसका शुभारंभ रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष समय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस स्पेशल ट्रेनों की विशेष समय सारिणी निम्नानुसार है।
गाड़ी संख्या 09436 आसनसोल से अहमदाबाद इनॉगरल रन स्पेशल ट्रेन समय सारिणी – गाड़ी संख्या 09436 आसनसोल से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन माधोपुर स्टेशन से 16 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रयागराज छिवकी 02:18 बजे, खजुराहो 07:55 बजे, ललितपुर 11:30 बजे , हबीबगंज 15:38 बजे, इटारसी 17:20 बजे*, भुसावल 21:45 बजे औऱ तीसरे दिन सुबह 09 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 01 एलएसआरडी , 01जनरेटर कार सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी।
गाड़ी संख्या 01428 जसडीह से पुणे इनॉगरल रन स्पेशल ट्रेन समय सारिणी – गाड़ी संख्या 01428 जसडीह से पुणे स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जसडीह स्टेशन से 13:15 बजे रवाना होकर प्रयागराज छिवकी 23:32 बजे अगले दिन *सतना 02:22 बजे, कटनी 03:42 बजे, जबलपुर 04:47 बजे, इटारसी 08:07 बजे, मनमाड 15:50 बजे औऱ 23 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एलएसआरडी सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के नियमित समय सारिणी की नोटिफिकेशन को जल्द ही जारी किया जायेगा।