चौरिया समाज के लोगों को घर-घर जाकर दिया सामूहिक विवाह का निमंत्रण

चौरिया समाज के लोगों को घर-घर जाकर दिया सामूहिक विवाह का निमंत्रण

इटारसी। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के पर्व पर होने वाले चौरिया कुर्मी समाज (Chauria Kurmi Samaj) के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन (Ideal Mass Marriage Conference) को लेकर संगठन की एक विशेष टीम ने ग्राम पंचायत मेहरा गांव (Gram Panchayat Mehragaon) में जनसंपर्क किया।
उल्लेखनीय है कि चोरिया कुर्मी समाज के विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को 7 सेक्टरों (Sectors) में बांटा है। सभी सेक्टरों में संगठन कार्यकर्ता एक साथ सघन जनसंपर्क कर समाज के घर-घर पहुंच कर निमंत्रण दे रहे हैं। सेक्टर क्रमांक 1 मेहरागांव में सेक्टर प्रभारी शिवजी पटेल, सह प्रभारी नवल पटेल एवं अशोक चौरे के नेतृत्व में लगातार 7 घंटे तक जनसंपर्क कर निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राममोहन मलैया, कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशोर चौरे, वरिष्ठ नेता मोहन झलिया, राम मोहन पटेल, शंभू दयाल पटेल, ओंकार चौधरी, सोनू रंजीत पटेल, मधु पटेल, पिंटू पटेल, लाडली पटेल, रघुवर चौधरी आदि उपस्थित रहे। ग्राम ब्यावरा में सरपंच राकेश चौधरी, ग्राम पथोड़ी में महेश पटेल, ग्राम साकेत में सरपंच अमन पटेल, ग्राम धौंखेड़ा में सरपंच निशांत चौधरी एवं ग्राम सोनासांवरी में गोकुल पटेल के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क कर सम्मेलन के लिए निमंत्रित किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!