पर्दे पर अजय देवगन की बेटी बन चुकीं इशिता दत्ता ने लॉन्च किया फैशन ब्रांड

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

MUMBAI: फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन (Ajay Devgan) की को-स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Actores Ishita Datta) ने खुद का एक फैशन ब्रांड लांच किया है। उनकी माने तो इस लॉकडाउन (Lockdown) ने उन्हें एक्टिंग के अलावा एक ऑप्शन में पैसे कमाने के जरिए कि अहमियत समझाई है। इशिता ने हाल ही में एक कपड़ों के ब्रांड के साथ मिलकर खुद का फैशन ब्रांड शुरू किया है। इशिता ने अपने ब्रांड के बारे में बताया। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पति वत्सल सेठ के फैशन सेंस का भी जिक्र किया।

इशिता ने लांच किया कपड़ों का ब्रांड
इशिता बताती है, “सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि हमारे इंडस्ट्री में कैमरे के पीछे रहने वाले लोग भी इस फील्ड में सिक्योर्ड नहीं हैं। हमारी इंडस्ट्री बहुत ही अनियमित है। एक वक्त था जब मैं इतनी व्यस्त थी कि मुझे वत्सल से मिलने का वक्त नहीं रहता था और फिर एक ऐसा वक्त आया जब कोई काम ही नहीं है। इस खाली समय को मैंने अवसर में बदलने की कोशिश की। इस दौरान, मैंने एक्टिंग के साथ-साथ अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड लांच करने का सोचा। पैसे के साथ-साथ पसंद की भी बात होती है। वत्सल को बच्चे बहुत पसंद हैं और इसीलिए उन्होंने बच्चों के स्कूल के साथ कुछ टाई-अप भी किये हैं।”

इशिता ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट
इशिता ने अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए हाल ही में एक ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया है। इस बारे में वे बताती हैं, “फोटोशूट करने में बहुत मजा आता है, इसमें अलग-अलग स्टाइल करने को मिलते है। जब आप एक फिल्म या टीवी शो का हिस्सा होते हो तो आपको एक लुक में ही रहने का मौका मिलता है लेकिन फोटोशूट में ऐसा नहीं होता है। इस फोटोशूट का थीम था पार्टी जिसके लिए मैंने अलग-अलग कलर्स के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट किया है।”

इशिता ने बताई पति वत्सल की पसंद-नापसंद
वत्सल के फैशन चॉइस को लेकर इशिता बताती है, “शॉपिंग के वक्त वत्सल के चॉइस को बहुत ध्यान में रखना पड़ता है। उसे यदि कुछ पसंद नहीं आता तो वो तुरंत मुंह पर बोल देते हैं। शादी के बाद मैंने उन्हें सिखाया की पत्नी को ऐसा नहीं बोलते बल्कि उनकी तारीफ करते हैं। वहीं वत्सल का स्टाइल सेंस बहुत अलग है और इसीलिए मैं उनके लिए कुछ खरीद नहीं पाती हूं। वत्सल को अलग-अलग रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है।”

Leave a Comment

error: Content is protected !!