इटारसी। अधिवक्ता संघ इटारसी (Advocate Association Itarsi) के चुनाव 14 जुलाई को होंगे। आज से द्विवर्षीय चुनावों की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने आज नामांकन फार्म लिये हैं। 5 एवं 6 जुलाई को नामांकन फार्म जमा करने की तिथि है तथा 8 जुलाई को नामांकन वापसी की तारीख है। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेन्द्र महाला ( Narendra Mahala) एवं सहायक चुनाव अधिकारी राजेश नामदेव (Rajesh Namdev) एवं नेपाल यादव (Nepal Yadav) ने प्रोग्राम तय करते हुये बताया कि 14 जुलाई 2024 को मतदान होना है, आज फार्म अधिवक्ता सदस्यों ने लिये हैं।
इसके अनुसार अध्यक्ष पद अजय कुमार तिवारी (Ajay Kumar Tiwari), अशोक कुमार शर्मा (Ashok Kumar Sharma), गजेन्द्र सिंह राजपूत (Gajendra Singh Rajput), पारस जैन (Paras Jain), रमेश चंद्र राजपूत (Ramesh Chandra Rajput), संजय कुमार त्रिपाठी, संजय मेहतो उपाध्यक्ष हेतु कृष्ण गोपाल राजपूत ओम प्रकाश यादव (केसलाखुर्द), मनीष वाजपेयी, संजय गुप्ता, संजय कुमार त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष (महिला) ममता नागेश एवं सचिव पद हेतु गजेन्द्र सिंह राजपूत, पारस जैन, रघुराज सिंह वघेल, संतोष शर्मा (मंटू भैया), संजय कुमार त्रिपाठी सुमेर सिंह चौहान एवं सहसचिव हेतु मोहम्मद शगीर सिद्दकी, निशांत गोयल विजय कुमार दुबे एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु मनोज पांडे, रविकुमार सावदकर, राजेश चौरे एवं पुस्तकाले अध्यक्ष हेतु कंचनलाल मेहरा, बृजेन्द्र नागा, संदीप वर्मा ने फार्म लिये हैं।
कार्यकारिणी सदस्य हेतु अनिल कुमार शुक्ला, अनुराग चौरे, भूरेसिंह भदौरिया, बृजेश चिमानिया, जिनेन्द्र कुमार जैन, जय प्रकाश शुक्ला, नेहा चावरे, राघवेन्द्र पांडे, समर्थ तिवारी एवं योगेश चावरे अधिवक्ता सदस्यों के द्वारा चुनाव लडऩे लिये फार्म लिये हैं। 05 एवं 06 जुलाई 2024 को फार्म जमा करने की तिथि एव 08 जुलाई 2024 को फार्म उठाने एवं अंतिम सूची जारी की जाएगी।