इटारसी। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हिन्दी दिवस (Hindi Divas) के अवसर पर इटारसी (Itarsi) की श्रीमती कुसुम दरड़ा को पुरस्कार मिला है। श्रीमती दरड़ा अपनी बेटी के यहां बीते करीब दो माह से साउथ अफ्रीका में है।
वे दक्षिण अफ्रीका अपनी बेटी खुशबू और दामाद आयुष जैन के पास जोहान्सबर्ग (Johannesburg) गयी। राजधानी प्रिटोरिया (Capital Pretoria) स्थित भारतीय दूतावास (Embassy of India) में हिन्दी दिवस पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यहां उन्होंने हिन्दी में कविता पढऩे पर तृतीय पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार उनको भारत के उच्चायुक्त ने दिया है। उन्होंने दामाद आयुष जैन के कहने पर कविता लिखकर भेज दी थी। उच्चायोग में हाई कमिश्नर जयदीप सरकार (High Commissioner Jaideep Sarkar) की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। वहां जाकर उन्होंने सभागार में हिन्दी कविता पढ़ी। कविता सभी की अच्छी लगी और उनको तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।