इटारसी। शासकीय रेलवे पुलिस (Government Railway Police) के स्थापना दिवस पर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता (state level sports competition) के अंतर्गत अपराध विवेचना प्रतियोगिता में जीआरपी थाना इटारसी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।
विशेष पुलिस महानिदेशक रेल सुधीर शाही (Director General of Police Rail Sudhir Shahi), रेल महानिरीक्षक डॉ.एमएस सिकरवार (Inspector General of Railways Dr.MS Sikarwar) और एसपी रेल हितेष चौधरी भोपाल (SP Rail Hitesh Chaudhary Bhopal), एसपी रेल विनायक वर्मा जबलपुर (SP Rail Vinayak Verma Jabalpur), निवेदिता गुप्ता एसपी रेल इंदौर (Nivedita Gupta SP Rail Indore) ने रेलवे के तीनों जोन भोपाल, जबलपुर और इंदौर के बीच खेल एवं अपराध विवेचना की प्रतियोगिता भोपाल में करायी थी। तीनों जोन के मध्य कबड्डी, बैडमिंटन एवं अपराध विवेचना प्रतियोगिता हुई जिसमें जीआरपी थाना इटारसी को प्रथम स्थान मिला है।
कबड्डी टीम में निरीक्षक वीभेन्द्रु टांडिया (Inspector Vibhindru Tandia) कप्तान थे। सहायक उपनिरीक्षक जगन्नाथ, प्रधान आरक्षक बलवान, जगजाहिर, सुरेश, कृष्ण कुमार, गुरमेल, आरक्षक अमित, विष्णुमूर्ति शुक्ला, संदीप तिवारी और नरेश वर्मा थे। खेल में प्रथम पुरस्कार मिला है।
इसी तरह से बैडमिंटन टीम के कप्ता भी निरीक्षक बीव्ही टांडिया के साथ अभिषेक थे। इसमें भी प्रथम रहे। अपराध विवेचना में तीनों जोन में से सहायक उपनिरीक्षक श्रीलाल पडरिया जीआरपी इटारसी को प्रथम पुरस्कार मिला। प्रतिभागियों को विशेष पुलिस महानिदेशक रेल सुधीर शाही ने प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान किया।