इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन (West Central Railway Jabalpur Zone) के अंतर्गत भोपाल मंडल के महत्वपूर्ण रेल जंक्शन इटारसी (Rail Junction Itarsi) और होशंगाबाद रेलवे स्टेशन को आईएसओ अवार्ड (ISO Award) मिला है। दोनों स्टेशनों पर पर्यावरण सुधार की दिशा में किये गये कार्यों के लिए आईएसओ 14001-2015 का अवार्ड प्रदान किया गया है। पर्यावरण प्रबंधन के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा, सफाई जैसे विषयों पर विगत दिनों नयी दिल्ली से आयी टीम ने स्टेशन का निरीक्षण किया था।