इटारसी नगरपालिका को नवाचार ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के लिए मिला मुख्यमंत्री से सम्मान

Post by: Rohit Nage

Itarsi Municipality gets honor from Chief Minister for innovation 'Waste to Wealth'
  • – स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर आज मिला नगर पालिका को सम्मान
  • – इससे पूर्व इसी नवाचार के लिए नगर पालिका इटारसी को स्कॉच अवार्ड भी मिला था

इटारसी। ‘स्वच्छता दिवस’ पर भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में नगरपालिका परिषद इटारसी को ‘वेस्ट टू वेल्थ’ (अपशिष्ट से धन) नवाचार वर्ग में मध्यप्रदेश में प्रथम आने पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने सम्मानित किया। इटारसी नगर पालिका जिलवानी में पॉलिथिन से बेंच, टेबिल, स्टूल और पेयबल ब्लॉक्स भी बनवा रही है। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत टीम ने इस काम को सराहा और सम्मान के लिए नामीनेट किया था।

इस अवसर पर युवा खेल विकास मंत्री विश्वास सारंग, प्रभारी मंत्री भोपाल चेतन कश्यप, मंत्री प्रतिमा बागरी, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान सवनानी, महापौर भोपाल मालती राय सहित अन्य मौजूद थे। पुरस्कार प्राप्त करने नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा, उपयंत्री मयंक अरोरा, कमलकांत बडग़ोती, प्रिंस वर्मा मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि इटारसी नगरपालिका परिषद ने कचरे (पॉलिथीन) से बेंच बनाने का नवाचार किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाई गई कपड़े से बनी थैली उपहार में प्रदान की। जिसकी मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की। नगर पालिका परिषद के मिले सम्मान पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी और विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बधाई प्रेषित की है।

error: Content is protected !!