इटारसी। शहर के बीच चौथी लाइन (4th Line) में मस्जिद (Masjid) के पास से जबलपुर (Jabalpur) निवासी एक युवक का डेल कंपनी (Dell Company) का लैपटॉप (Laptop) अज्ञात ने चोरी कर लिया। चोरी गये लैपटॉप की कीमत 43500 रुपए बतायी जा रही है।पुलिस (Police) के अनुसार घटना 16 मार्च की रात करीब पौने 9 बजे की है, जबलपुर के विजयनगर निवासी युवक शशांक पिता भवानी शंकर 45 वर्ष का लैपटॉप चौथी लाइन मस्जिद के पास से किसी ने उड़ा लिया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।