डोंगरवाड़ा धाम में जगन्नाथ प्रभु प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

Jagannath Prabhu Prana Pratistha ceremony started in Dongarwada Dham
  • पद्मश्री बलिया बाबा के आगमन पर पग-पग पर हुआ स्वागत, जगन्नाथ मय हुआ शहर

नर्मदापुरम। भगवान जगन्नाथजी धाम डोंगरवाड़ा ग्राम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ओडिशा के महान संत पद्मश्री बलिया बाबा का आज नगरागमन हुआ। इस दौरान समेरिटन्स स्कूल चौराहे पर ठाकुर राजा डॉ. आशुतोष शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, शिखा खम्परिया, विक्रांत खम्परिया आदि ने गुरुजी का सम्मान किया।

कैंपियन स्कूल के सामने विजय सेठ, बाबई रोड पर अरविंद माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, पटवारी कालोनी में धनकामेश्वरी बैंक के जितेंद्र जामलिया और कर्मचारियों ने कचहरी तिराहे पर सुनील चौहान, शिवमंगल चौहान, मीनाक्षी चौराहे पर श्रीनिवास राव, नपाध्यक्ष नीतू यादव, पार्षद निर्मला राय, हंस राय, नीरजा फौजदार, प्रशांत तिवारी, कॉलेज के सामने अनिल अग्रवाल आदि ने गुरुजी का स्वागत किया।

खाटू श्याम भजन संध्या 27 को

डोंगरवाड़ा धाम में भगवान जगन्नाथ प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुधवार रात 8 बजे से खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन है। इसमें छिंदवाड़ा की ख्यातिनाम गायक अंजू विश्वकर्मा, सागर के शादिक और नगर के प्रसिद्ध गायक अखिलेश तिवारी मोनू और कमल झा अपनी प्रस्तुति देंगे।

error: Content is protected !!