देवलाखेड़ी में खदान पहुंच मार्ग को जेसीबी से काटा

देवलाखेड़ी में खदान पहुंच मार्ग को जेसीबी से काटा

इटारसी। रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने प्रशासन भी समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन, अवैध रेत उत्खनन (Illegal sand mining)पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। हाल ही में पोर्टल बंद होने के बाद अवैध उत्खनन की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर रेत खदान मार्गों पर जेसीबी (Jcb)से बाधा बनाने का कार्य किया गया।
अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया और ग्राम देवलावाड़ी में रेत खदान पहुंच मार्ग को जेसीबी से काटकर यातायात में बाधक बना दिया। जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला (District mining officer Shashank Shukla)के अनुसार अवैध माइनिंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है जो निरंतर चलेगी।
4 चेक पोस्ट स्थापित किए
जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने हेतु चार चेक पोस्ट (Check post)स्थापित किए हैं जो भोपाल तिराहा (Bhopal Tiraha) होशंगाबाद (Hoshangabad), नसीराबाद तहसील बाबई (Nasirabad Tehsil Babai), पगढाल टोल नाका (Pagdhal Toll Naka), तहसील सिवनीमालवा (Tehsil Sivanimalwa), माल्हनवाड़ा (Malhanwara), तहसील बनखेड़ी (Tehsil Bankheri)में अस्थाई जांच स्थल स्थापित किए हैं, जिसमें राजस्व, खनिज एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!