संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने इटारसी अस्पताल की देखीं सुविधाए

Aakash Katare

नर्मदापुरम। आज संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ नीरा चौधरी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी की चिकित्सा सुविधाओं, राष्ट्रीय कार्यक्रमो, योजनाओ, स्टोर एवं स्थापना शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्य स्तर से डॉ सविता गौतम एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

अधीक्षक डॉ आर के चौधरी ने बताया कि संयुक्त संचालक डॉ चौधरी द्वारा मेटरनिटी वार्ड में संपूर्ण प्रसव सुविधा को बारीकियों से देखा एवं सभी सुविधाओं पर एवं हितग्राहियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इसके पश्चात संयुक्त संचालक ने टीकाकरण कक्ष में हितग्राहियों को दी जाने वाली टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की तथा गर्भवती एवं शिशुओं को लगने वाले टीके का रिकार्ड का अवलोकन किया।

इसके पश्चात चिकित्सालय के मेन मुख्य स्टोर रूम का निरीक्षण किया जहां पर सभी रिकॉर्ड एवं रिपोर्ट संधारित पाए गए। जिस पर संयुक्त संचालक द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा ओपीडी स्टोर के फार्मासिस्ट को दवाइयों की बेहतर रखरखाव संबंधी रखने के लिए निर्देश जारी किए।

राज्य स्तरीय टीम द्वारा चिकित्सालय के एनआरसी, मेल फीमेल वार्ड, लैब का भी निरीक्षण किया गया यहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली, निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ,मेटरनिटी विंग प्रभारी श्रीमती अंजली पाठक, शहरी कार्यक्रम पर्यवेक्षक सुनील साहू ,श्रीमती आशा ठाकुर  लोकेश ठाकुर सहित चिकित्सालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!