एनएसएस इकाई और जीवोदय संस्था की बाल संरक्षण पर संयुक्त कार्यशाला

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई और जीवोदय संस्था इटारसी के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में जीवोदय संस्था इटारसी के शनि जोशी प्रोग्राम ऑफिसर, मोनिका गोस्वामी, जितेंद्र, शीतल, विकास एवं एमजीएम कालेज प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, एनएसएस अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार सहित स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य डॉ. मेहता ने बाल संरक्षण विषय पर कहा कि मानव तस्करी विकराल समस्या का रूप धारण कर रही है। इसे समाज में जागरूकता से दूर किया जा सकता है। जीवोदय संस्था से शनि जोशी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बाल संरक्षण के कई सारे आयामों को अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चे भिक्षा वृत्ति, बाल मजदूरी के कारण एवं निराकरण के बारे में विस्तार से समझाए। ऐसे बच्चे कहीं मिलते हैं तो आप जीवोदय संस्था में भेज कर उनकी सहायता कर सकते हैं। संस्था ने टोल फ्री नंबर 1098 की सुविधा मुहैया कराई है। कार्यक्रम में डॉ ओपी शर्मा, डॉ मनीष कुमार, डॉ आशुतोष मालवीय, डॉ दिनेश कुमार, मीरा यादव, सुशीला बरबड़े, डॉ अर्चना शर्मा आदि प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ संतोष अहिरवार ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!