कबड्डी में पुरुष टीम जुझारपुर, महिला टीम जमानी विजेता

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

नेहरु युवा केन्द्र द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता
इटारसी। नेहरु युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुसार ब्लाक केसला जिला नर्मदापुरम द्वारा ग्राम देहरी में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता को इनाम वितरण किया।
कबड्डी पुरुष में जुझारपुर विजेता, उपविजेता देहरी रहीं। महिला वर्ग में विजेता जमानी एवं उपविजेता देहरी, भाला फेंक महिला में दुर्गा मीना प्रथम, दामिनी वर्मा द्वितीय, अंजजि मेहरा तृतीय एवं पुरुष कमल मालवीय प्रथम, अमन बड़कुर द्वितीय, सौरभ सेठ तृतीय रहे। गोला फेंक महिला दुर्गा मीना प्रथम, अंजजि मेहरा द्वितीय, दामिनी वर्मा तृतीय एवं पुरुष में कमल मालवीय प्रथम, शिवा यादव द्वितीय, हर्ष चौधरी तृतीय व रस्सी कूद महिला में दुर्गा मालवीय प्रथम, दुर्गा तिवारी द्वितीय, निकिता मालवीय तृतीय एवं पुरुष में सौरभ सेठ प्रथम, धनराज वर्मा द्वितीय, अमन मेहरा तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में अंजलि मेहरा प्रथम, दामिनी वर्मा द्वितीय, दुर्गा मीना तृतीय एवं पुरुष में पंकज चौधरी प्रथम, गज्जू बड़कुर द्वितीय, पवन धुर्वे तृतीय रहे।
सभी टीम एवं सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजा तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक साहू, समाज सेवक ब्रजकिशोर पटेल, छुट्टे पटेल, अश्वनी चौधरी, भाजपा के युवा नेता दिनेश मेहतो, विनीत बड़कुर, खेल विभाग से केसला ब्लाक प्रभारी आरती शर्मा, सौरभ चौधरी, मोहित चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा। नेहरु युवा केंद्र की राष्ट्रीय स्वयंसेवक रेशम खान के द्वारा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!